ऊना की शीतल आर्मी में लेफ्टिनेंट

By: Oct 15th, 2021 12:05 am

नगर संवाददाता — ऊना
ऊना मुख्यालय के साथ लगते अरनियाला निवासी शीतल सैणी लेफ्टिनेंट बनी है। दिल्ली में हुए कमीशन समारोह में शीतल सैणी को लेफ्टिनेंट रैंक से नवाजा गया है। शीतल सैनी की माता कमलेश कुमारी सरकारी स्कूल में अर्थशास्त्र प्रवक्ता है और पिता पवन कुमार राजस्व विभाग में कानूनगो के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। शीतल सैणी की प्रारंमिक शिक्षा लार्ड कृष्णा स्कूल तथा इसके उपरांत जमा दो मेडिकल तक की शिक्षा डीएवी सेंटेनरी स्कूल में हुई। बिना किसी ट्यूशन व कोचिंग अपनी मेहनत से परीक्षा पास कर पीजीआई चडीगढ़ तथा आर्मी में सिलेक्ट हुईं। शीतल ने फौज में जाकर देश की सेवा को चुना। चार वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत यह मुकाम हासिल किया है।

उक्त समाचार के बाद शीतल के परिजनों को बधाइओं का तांता लग गया है। शीतल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है। उधर, कर्नल सतदेव सिंह, अजय अग्रवाल, सतीश शर्मा, नीना सैणी, अशोक धीमान, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, अतुल महाजन, शिवपाल सैणी, शक्ति चंद, राजेंद्र शर्मा, एसपी शर्मा, यशपाल ठाकुर, बलदेव डोगरा, ओम प्रकाश शर्मा, प्रधान हरीश चंद, मेजर रघवीर सिंह व नायब तहसीलदार विधि चंद ने शीतल व उसके परिवार को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App