लोक नृत्य में महादेव कम्प्यूटर संस्थान फस्र्ट

निजी संवाददाता- स्वारघाट
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग बिलासपुर के सौजन्य से रॉयल यूथ क्लब टिक्कर (ज्योर) द्वारा टिक्कर गांव में खंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस कर्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर समाजसेवी जमना देवी ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ विद्युत बोर्ड से सेवानिवृत्त जेई गरजा सिंह, श्याम सिंह ठाकुर, जय कृष्ण उपस्थित रहे। इसके अलावा कृष्ण लाल, जयसिंह और ऋतुराज ने निर्णायक जज के रूप में मुख्य भूमिका निभाई। रॉयल यूथ क्लब की तरफ से मुख्यातिथि और साथ में आए अतिथियों को बैच, टोपी और समृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने विभाग और क्लब के इस सराहनीय कार्य को सराहा और युवाओं को सांस्कृतिक कार्यों और खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

क्लब के सराहनीय कार्य को देखते हुए मुख्यातिथि ने 1100 रुपए की अनुदान राशि दी। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता लोक नृत्य में महादेव कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा लोक गीत में रॉयल यूथ क्लब ने पहला स्थान पाया। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वालों को मोमेंटो सहित इनामी राशि भी दी प्रदान की गई। क्लब की तरफ से रविंद्र कुमार (प्रधान), बलबीर सिंह (सचिव), अंशुल ठाकुर, बंटी, रोहित ठाकुर, अक्षय कुमार, जयराम, रणवीर सिंह, कश्मीर सिंह व जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की तरफ से वालंटियर पायल, सुशील, लखविंद्र उपस्थिति रहे।