एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

विहिप की अपील पड़ोसी देश पर दवाब बनाए सरकार
अत्याचारों को बंद करने और जेहादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रामपुर बुशहर
विश्व हिंदू परिषद विभाग रामपुर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ सभी सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली। विहिप ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में बचे अल्पसंख्यक हिंदू सिखों के विरुद्ध अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैंं। वहां पर न हिंदुओं की जान बचाई जा सकी, न उनकी बहन-बेटियों की इज्जत, न मां दुर्गा के मंडप बचे और न हिंदुओं के मंदिर।

वहां हर तरफ अराजकता का माहौल है। इसी समस्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा कि भारत सरकार बांग्लादेश पर दवाब बनाएं और इन अत्याचारों को बंद करें और जिहादियों को कड़ी से कड़ी सजा दें। अन्यथा हिंदू विरोध पर उतरेगा, जिसका परिणाम भयानक होगा। विहिप ने कहा कि जिस दिन सभी हिंदू देश के कोने कोने से विरोध पर उतरेंगे, उस दिन त्राहि त्राहि मच जाएगी। विहिप सदस्यों ने अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन हिंदु विरोध में उतर आया तो आतंकवाद की महा प्रलय हो जाएगी और उस दिन आतेकवाद का नामोनिशान न होगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार असहनीय है। इस मौके पर विभाग मंत्री विभाग रामपुर अनिता, विभाग सयोंजक बजरंग दल संजीव नेगी, जिला के अध्यक्ष सुरेश मैहता, नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, चंद्र गौतम, कौल सिंह नेंगी, सुशील, विनय, जोगेंद शर्मा, एकल विद्यालय की महिलाओं ने अपनी उपस्थित दर्ज की।