नौणी यूनिवर्सिटी सेट करेगी फॉरेस्ट गार्ड रिटन एग्जाम

By: Oct 21st, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश में वन रक्षक के 386 पदों के लिए सात नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। पर्चा बागवानी विश्वविद्यालय नौणी सेट करेगा व वन विभाग परीक्षा करवाने में सहयोग करेगा। स्टाफ भी मुहैया करवाएगा, यह परीक्षा 85 अंकों की होगी। आजकल इस भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है। इसका आयोजन विभाग के सर्किल स्तर पर हो रहा है। प्रदेश में कुल 13 सर्किल हैं, 311 पद वन विभाग में और 75 पद वन निगम में भरे जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है। प्रदेश की बेटियां भी वनों की रक्षा का अहम जिम्मा संभालेंगी।

386 पदों के लिए 37561 लड़कियों ने आवेदन किए हैं व मैदानी परीक्षण में भी बढ़ चढ़कर हिस्?सा ले रही हैं। अब ग्राउंड टेस्ट केवल क्वालिफाइंग ही है। इसके अंक लिखित परीक्षा के साथ नहीं जुड़ेंगे। 15 अंक दस्तावेजों के होंगे। साक्षात्कार नहीं होगा। उिधर, एपीसीसीएफ ओपी सोलंकी का कहना है कितने परीक्षा सेंटर होंगे। यह अभी संबंधित सर्किल के कंजरवेटर तय करेंगे और इन सेंटर की अधिसूचना जारी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App