2500 एमएएच होगी नेक्स्ट फोन की बैटरी

By: Oct 21st, 2021 12:08 am

जियो नेक्स्ट फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। हाल में इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। पिछले महीने कंपनी ने एक बयान जारी करके बताया कि यह फोन दिवाली के आसपास मार्केट में एंट्री करेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन इस महीने के आखिर में या नवंबर की शुरुआत में मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल आइए जानते हैं जियो फोन नेक्स्ट किन फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। गूगल प्ले लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 720&1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन 2जीबी रैम के साथ आएगा।

प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट देने वाली है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। माना जा रहा है कि यह ओएस एंड्रॉयड 11 का गो एडिशन हो सकता है। यह फोन 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी 13 मैगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन का 2जीबी रैम वाला वेरियंट 16जीबी के इंटरल स्टोरेज और 3जीबी रैम वाला मॉडल 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। बैटरी की जहां तक बात है तो इसमें कंपनी 2500 एमएएच की बैटरी ऑफर कर सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App