फाइलों में नहीं, ग्राउंड में दिखें गतिविधियां, खेल और युवा सेवाओं संबंधी मंत्री ने कोच-खेल अधिकारियों को दिए निर्देश

By: Oct 15th, 2021 12:06 am

खेल और युवा सेवाओं संबंधी मंत्री परगट सिंह ने कोच-खेल अधिकारियों को दिए निर्देश, खिलाडिय़ों को मिले सुविधा

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (ब्यूरो)

खेल और युवा सेवाओं संबंधी मंत्री परगट सिंह ने खेल अधिकारियों और कोचों को कहा है कि कागज़ी कार्रवाइयां छोड़ कर खेल से संबंधित गतिविधियां प्रैक्टिकल तौर पर ग्राउंड में नजऱ आनी चाहिएं। खिलाडिय़ों के लिए जारी खेल का सामान और किट्स का वितरण तुरंत किया जाए। यदि किसी भी खेल दफ़्तर के स्टोर में सामान अवितरित पाया गया, उस जिले के खेल अधिकारी के खि़लाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खेल अधिकारियों और कोचों को दफ़्तरी कमरों में से निकल कर खेल मैदानों में खेल के लिए सजग माहौल बनाने के लिए कहा, क्योंकि वास्तविक ड्यूटी उनकी ग्राउंड में है। परगट सिंह ने युवा सेवाएं विभाग को भी कहा है कि गांवों में बंद पड़े यूथ क्लबों को फिर सृजित किया जाए। इसी तरह खेल विभाग कोचों, युवा सेवाएं विभाग के अधिकारियों और स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभागों के शारीरिक शिक्षा अध्यापकों और लेक्चररों को आपसी तालमेल बना कर मिलकर काम के लिए प्रेरित किया है, जिससे राज्य की नौजवानी को खेल मैदानों के साथ जोड़ा जा सके।

परगट सिंह ने यह निर्देश गुरुवार को यहां दोनों विभागों के उच्च अधिकारियों को साथ लेकर पंजाब भवन में बुलाई खेल विभाग के अधिकारियों, जि़ला खेल अधिकारियों और युवा सेवाएं विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों और जिलों के सहायक डायरेक्टर्ज की मीटिंग में दिए। खेल मंत्री जो स्वयं हॉकी ओलंपियन रहे हैं, ने कहा कि अकसर देखने को मिलता है कि खिलाडिय़ों को बांटे जाने वाला खेल सामान और किटें अवितरित ही स्टोरों में पड़ी रहती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खि़लाफ़ सख्त कार्रवाई होगी। स्टोरों में कंडम हुए सामान को ढंग अनुसार बाहर निकाला जाए। उन्होंने सभी जि़ला खेल अधिकारियों से विंगों, खेल सेंटरों, कोचों की तैनाती और खिलाडिय़ों की संख्या के विवरण भी बारी-बारी लेते हुए आदेश दिए कि जिस जगह कोच अपेक्षित हो, वहां उसकी तैनाती की जाए और कोई भी सेंटर बंद नहीं होना चाहिए। मीटिंग में खेल विभाग के सचिव अजो शर्मा, डायरेक्टर, डीपीएस खरबंदा, पीआईएस के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर करतार सिंह, हॉकी ओलंपियन सुखबीर सिंह ग्रेवाल, युवा सेवाओं के डिप्टी डायरेक्टर कमलजीत सिंह सिद्धू भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App