अब एक प्लेटफॉर्म पर होगी बिल पेमेंट

By: Oct 28th, 2021 12:17 am

शिमला में नगर निगम ने लांच किया बिल पेमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म; लोगों को नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क, मिलेगी बेहतर सुविधा

सिटी रिपोर्टर-शिमला
डिजिटल इंडिया पहल के रूप में नगर निगम शिमला ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम प्लेटफॉर्म (बीबीपीएस) पर संपत्ति कर भुगतान के लिए लांच किया गया। बीबीपीएस भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अवधारणा वाला इकोसिस्टम है, जो नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है। बीबीपीएस सभी भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों को लेनदेन की निश्चितता, विश्वसनीयता और सुरक्षा के साथ एकीकृत और अंतर-परिचालनीय बिल भुगतान सेवाएं प्रदान करता है। यह ग्राहकों को ऑनलाइन बिल भुगतान सेवाएं विभिन्न भुगतान मोड द्वारा तत्काल पुष्टि प्रदान करता है।

यह नकद से इलेक्ट्रॉनिक चैनल में बिल भुगतान के स्थानांतरण के माध्यम से एक कैशलेस समाज की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ शिमला वासियों को 200 से भी अधिक बैंको व पेमेंट ऐप्पस जैसे ऐमकॉन, फोनेपे, पेटीएम, फ्रीचार्ज इत्यादि से घर बैठे संपत्ति कर जमा करवाने की सुविधा प्रदान हुई हैं। इस माध्यम से भुगतान करने पर शिमलावासियों को किसी भी प्रकार का कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। मंगलवार को नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज, नीरज जैन, सर्किल हैड (एक्सिस बैंक), वरुण शर्मा, राज्य प्रमुख-हिमाचल (सरकारी व्यवसाय, एक्सिस बैंक), विकास कुमार, क्लस्टर प्रमुख (एक्सिस बैंक) ममता गोयल, आईटी प्रबंधक (एमसी शिमला)की उपस्थिति में आशीष कोहली, आयुक्त (एमसी शिमला) और विवेक बिम्ब्राह, समूह प्रमुख-सरकारी व्यवसाय (एक्सिस बैंक) द्वारा लांच किया गया है। इसके साथ, एमसी शिमला डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के लिए बीबीपीएस को अपनाने वाला हिमाचल प्रदेश राज्य भर में पहला यूएलबी बन गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App