अब सीवरेज-ड्रेनेज की नो प्रॉब्लम, बुड़ैल में मेयर रविकांत ने नई व्यवस्था की रखी आधारशिला

By: Oct 20th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 19 अक्तूबर (ब्यूरो)

रविकांत शर्मा, मेयर, चंडीगढ़ ने मंगलवार को अनिंदिता मित्रा, आईएएस, कमिश्नर, श्री कंवरजीत राणा, क्षेत्र पार्षद, अन्य पार्षदों एवं एमसीसी के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम बुडैल और सेक्टर-45 चंडीगढ़ के सीवरेज नेटवर्क और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने के लिए आधारशिला रखी। सभा को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि गांव बुडैल की आबादी कई गुना बढ़ गई है और इसलिए मौजूदा सीवरेज लाइन गांव के सीवेज को निकालने के लिए सक्षम नहीं है, जिस कारण यह सीवरेज सिस्टम अवरुद्ध या ओवरफ्लो होता रहता है, जिससे लोगों को असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 45डी में फ्लैटों की सीवरेज व्यवस्था भी ठप रहती है और निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुड़ैल और सेक्टर 45डी चंडीगढ़ में नई सीवरेज व्यवस्था बनने के बाद सीवरेज सिस्टम की रुकावट की समस्या स्थायी रूप से हल हो जाएगी। इस मौके पर नगर निगम के सीनियर अधिकारी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 45 सी के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, संजीव शर्मा, रमन शर्मा, सुभाष चंद्र पटियाल सहित इलाकावासी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App