अब एचआरटीसी पेंशनरों ने भी टाला धरना-प्रदर्शन, परिवहन सचिव ने आज वार्ता के लिए बुलाया

By: Oct 22nd, 2021 12:07 am

परिवहन सचिव ने आज वार्ता के लिए बुलाया, मांगें पूरी होने की उम्मीद

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एचआरटीसी कर्मचारियों के बाद अब एचआरटीसी पेंशनर्ज ने भी शुक्रवार को मंडी में होने वाले धरने-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को पेंशनरों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा द्वारा वार्ता के लिए बुलाने के बाद प्रदर्शन को स्थगित किया है। हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा ने उन्हें सुबह 11:30 बजे वार्ता के लिए बुलाया है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी पेंशनरों की मांगों को एक बार फिर सरकार के समक्ष रखेंगे और समाधान मागेेंगे। उन्होंने कहा कि निगम के पास पेंशनरों के करोड़ों रुपए के वित्तीय लाभ लंबित पड़े हैं, जिन्हें निगम नहीं जारी कर रहा है। तीन माह से लगातार आंदोलनरत रहने के बाद अब सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया है। जिसके लिए वह सरकार का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की बैठक में उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगें पूरी करेगी समय पर पेंशन जारी करेगी और वित्तीय लाभ जारी करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App