सुपर मैग्नेट स्कूल का ओजस आईआईटी के लिए सिलेक्ट

By: Oct 16th, 2021 12:05 am

जेईई एडवांस की परीक्षा में देशभर में पाया 2730वां रैंक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — हमीरपुर
देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इस बार इस परीक्षा में 41862 छात्र-छात्राओं को पास किया गया है। एजुकेशनल हब कहे जाने वाले हमीरपुर से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल के छात्र ओजस गुप्ता ने जेईई एडवांस की परीक्षा क्वालिफाई करते हुए आईआईटी के लिए अपनी जगह बनाई है। ओजस का देशभर में 2730वां रैंक आया ह। यहां बताना जरूरी है कि सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के छात्रों का लगातार तीन साल से आईआईटी में सिलेक्शन हो रहा है ।

वर्ष 2019 में जहां स्कूल के छात्र भूपेंद्र कुमार ने यहां से परचम लहराया था तो वर्ष 2020 में स्कूल की छात्रा ज्योति धीमान का सिलेक्शन आईआईटी के लिए हुआ था । इस बार ओजस गुप्ता ने इसे आगे बढ़ाते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। ओजस के पिता जगदीश चंद्र एक व्यवसाई हैं जबकि उनकी माता कविता गुप्ता ग्रहणी है। सुपरमैन स्कूल के चेयरमैन शगुन दत्त शर्मा ने कहा है कि यह हम सब के लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने ओजस गुप्ता को उसके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App