फायर एनओसी में देरी पर नपे अफसर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद ने औचक निरीक्षण कर लिया संज्ञान

By: Oct 19th, 2021 12:06 am

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने औचक निरीक्षण कर लिया संज्ञान

पंचकूला, 18 अक्तूबर (मैनपाल)

फायर एनओसी जारी करने में देरी की शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सोमवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फायर स्टेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय और फाइलों में अनियमितताएं पाए जाने पर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में सेवारत कई कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जिसका कारण बताने में वहां मौजूद अधिकारी असमर्थ रहे। श्री गुप्ता ने बताया कि काफी समय से उन्हें पंचकूला के बिल्डरों व उद्योग जगत से जुड़े लोगों से फायर ब्रिगेड कार्यालय के विरुद्ध शिकायतें मिल रही थीं कि फायर स्टेशन सेक्टर 5 में बिना किसी कायदे-कानून के कार्य किया जा रहा है। कुछ एनओसीज़ दो दिन में जारी कर दी जाती हंै और कुछ को बिना किसी कारण के 3-4 महीने तक लंबित रखा जाता है। श्री गुप्ता ने कहा कि आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करने के बाद एनओसीज़ को इतने लंबे समय तक लंबित रखने का कोई कारण नहीं बनता।

श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को पारदर्शी तरीके से एक तय समयावधि में सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है और इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग को फायर कार्यालय की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने फायर ब्रिगेड कार्यालय के अधिकारियों को सचेत किया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाए व फायर एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को और सरल बनाएं, ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि संयुक्त आयुक्त की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, एएफओ मामराज सिंह, एलएफएम नीरज मौके पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App