पंजाब के युवकों से बरामद की डेढ़ किलो चरस

भोटा पुलिस को मोरसू गरला में नाके के दौरान मिली कामयाबी, मनाली से जांलधर लाई जा रही थी नशे की खेप

निजी संवाददाता—भोटा
नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस ने गुरुवार को चरस की एक बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने भोटा में नाके के दौरान बाइक सवारों के पास से 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद की है। चरस लेकर जा रहे दोनों युवक पंजाब प्रांत के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सदर थाना के प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में मोरसू गरला (भोटा) क्षेत्र में नाका लगाया गया था। नाके के दौरान पंजाब नंबर की बाइक को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका।

इस बाइक पर दो युवक सवार थे। नाके को देखकर युवक एकदम जब सहम गए तो पुलिस को शक हुआ। जब बाइक का निरीक्षण किया गया तो 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद की गई है। युवकों की पहचान करण तथा पारस निवासी जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित प्रभाव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पता चला है कि ये युवक मनाली से जालंधर जा रहे थे। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ से दो लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है उधर एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों युवक मनाली से जालंधर की ओर जा रहे थे। उन्होंने उनके पास से 1 किलो 515 ग्राम चरस पकड़े जाने की पुष्टि की है। डा. आकृति ने बताया कि पुलिस पता लगाएगी कि आरोपियों ने यह चरस किससे ली थी और इसे कहां ले जाया जाना था। देर सायं खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों से पूछताछ जारी थी।