जेईई मेन्स क्वालिफाई करने वालों को मौका

By: Oct 21st, 2021 12:02 am

हमीरपुर – आईआईटी/एनआईटी/ आईआईआईटी /जीएफटीआई में स्नातक (बीटेक/बीआर्क) प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो. योगेश गुप्ता ने कहा है कि वे सभी उम्मीदवार जो जेईई (एडवांस) क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं, लेकिन जेईई (मेन्स) 2021 रैंक रखते हैं और जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) के माध्यमसे एनआईटी/आईआईआईटी/जीएफटीआई सिस्टम में सीट पाने के इच्छुक हैं उन्हें आधिकारिक जोसा 2021 पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एक उ मीदवार को वरीयता के एक निश्चित क्रम में अकादमिक कार्यक्रम की एक श्रृंखला को चुनने और आवेदन करने की आवश्यकता होती है। इस वर्ष पीडब्ल्यूडी के उ मीदवारों को अपनी पीडब्ल्यूडी स्थिति के भौतिक सत्यापन के लिए पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की एक प्रति के साथ अपनी पसंद के रिपोर्टिंग केंद्रों में से एक पर जाना होगा। प्रो. गुप्ता ने बताया कि किसी भी तरह की पूछताछ के लिएए उम्मीदवार संबंधित संस्थान के डीन (अकादमिक) केंद्र प्रभारी सीएसएबी-2021 से संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App