पंचायत समिति सदस्यों ने ली शपथ

By: Oct 12th, 2021 12:20 am

बीडीसी की पहली बैठक18 अक्तूबर को, अध्यक्ष- उपाध्यक्ष की होगी ताजपोशी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- केलांग
लाहुल घाटी में हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में विजय हुए पंचायत समिति के 15 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। एसडीएम केलांग पिंया नागटा ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एसडीएम ने 18 अक्तूबर को पंचायत समिति की पहली बैठक बुलाई है। इसी दिन पंचायत समिति के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होंगे। गौरतलब है कि पंचायत समिति लाहुल के कुल 15 में से सात वार्डों में भाजपा ने जीत हासिल की है। पांच पर कांग्रेस और तीन पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है।

ऐसे में स्पष्ट बहुमत के लिए भाजपा को एक सदस्य की आवश्यकता है। लिहाजा पंचायत समिति में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की जोड़ -तोड़ में दोनों ही राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद एसडीएम ने चुनाव के लिए 18 अक्तूबर की तिथि मुकरर्रर की है। एसडीएम ने कहा कि 18 अक्तूबर को होने वाली बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने पंचायत समिति के सदस्यों से अपील की कि जनता व प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बिठा कर जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दें ताकि इलाके का विकास हो। उन्होंने जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर बीडीओ डा विवेक गुलेरिया सहित पंचायती राज विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App