श्रीबालाजी अस्पताल में होगी पैट की स्कैनिंग

नगर संवाददाता—कांगड़ा
श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा में गुरुवार को कैंसर रोगियों के लिए हिमाचल की पहली पैट स्कैन मशीन (पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी) स्थापित की गई। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डा. वीपी महाजन ने किया। इस मशीन से कैंसर के रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी। वहीं प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों के लोगों को बहुत ही कम खर्च पर यह सुविधा मिलेगी। इससे पहले पैट स्कैन मशीन के लिए लोगों को बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता था। जिसमें समय और पैसों की हानी होती थी। श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा के सीएमडी डा. राजेश शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में पैट स्कैन मशीनें बहुत ही कम हैं। जिससे कैंसर के रोगियों के लिए काफी मुशिकलों के साथ ही भारी भरकम खर्च करना पड़ता है।

डा. राजेश शर्मा ने कहा कि इस मशीन से न केवल कैंसर के रोगियों की जांच होगी, बल्कि कांगड़ा की सीमा के साथ लगते पंजाब के राज्य के लोग भी इसका लाभ ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से हम दिल के रोगियों की जांच कर पाएंगे और यह जान सकेंगे कि उनका आगे किस तरह से इलाज करना है। इस अवसर पर सीएमओ कांगड़ा डा. गुरुर्दशन गुप्ता सहित कई निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। डाक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि श्री बालाजी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधा से लैस है। यहां लोगों को कम दाम पर अत्याधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अन्य सुविधाएं भी कम दामों में लोगों को दी जा रही हैं, उसी तरह से पेट स्कैन मशीन का खर्चा भी लोगों को बाहरी राज्यों से कम चुकाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की चंडीगढ़ से कम दामों में हम लोगों को यह सुविधा दें।