बांझपन के डर से लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन, मानसिकता को बदलने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा जागरूक

By: Oct 21st, 2021 12:06 am

टीकाकरण से बनाई दूरी, मानसिकता को बदलने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा जागरूक

राजेंद्र सिंह—सोलन

इनफर्टीलिटी के भय के कारण बहुत से लोग कोविड वैक्सीनेशन करवाने से परहेज कर रहे हैं। वैक्सीनेशन से परहेज करने वाले लोगों की श्रेणी में अविवाहित और नवविवाहित लोग अधिक हैं। इस श्रेणी के कई लोगों को यह भय सता रहा है कि वैक्सीनेशन के बाद उन्हें संतान सुख की प्राप्त नहीं होगी। इसके चलते इस श्रेणी से संबंधित काफी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन से परहेज कर रहें हैं। वैक्सीनेशन से परहेज करने वाले लोगों में 18 से 44 आयु वर्ग और 45 से 60 आयु वर्ग के बीच के ही लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस बात से सहमत है कि कई लोग विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों के कारण वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं। इस मानसिकता को बदलने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास भी जादू की कोई ऐसी छड़ी नजर नहीं आ रही कि जिसे घुमाने से इस श्रेणी के लोगों की सोच को बदला जा सके। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीनेशन से इनफर्टीलिटी एक भ्रम है। वैक्सीनेशन से परहेज करने वाले लोग कोई एक स्थान से जुड़े हुए नहीं हैं। वैक्सीनेशन से दूर भागने वाले लोग हर जिला और प्रदेश में मिल जाएंगे। (एचडीएम)

आयु वर्ग के हिसाब से वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों का ग्राफ
आयु वर्ग प्रथम डोज दूसरी
18-44 427763 146256
45-60 133186 94791
60 प्लस 58521 43117
कुल 678178 306482

लोगों की बातों में आकर नहीं लगवा रहे वैक्सीन
सोलन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं, जिस कारण कुछ लोग दूर भागते नजर आते हैं। कोरोना वैक्सीनेशन से इनफर्टीलिटी की किसी भी प्रकार से कोई संभावना नहीं है। यह लोगों का भ्रम है, जबकि वैज्ञानिक तौर पर इस तथ्य में कोई सच्चाई नहीं है।

जिला में 6,78,178 लोगों को पहली डोज
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो जिला में 18 वर्ष और इससे ऊपर की आयु वर्ग के लोगों की कुल संख्या 4,15,077 है। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों को देखे तो जिला में 6,78,178 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इनमें बाहरी राज्यों से आए लोग भी शामिल हैं। अगर प्रतिशता के हिसाब से देखे तो 163.39 फीसदी लोगों ने प्रथम डोज लगवा ली है, जबकि दूसरी डोज लेने वाले लोगों की संंख्या 306482 है, जिसकी प्रतिशतता 73.8 हैं। वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों का यह आंकड़ा यहां के स्थानीय निवासियों सहित बाहरी राज्यों से आए लोगों यानी माइग्रेंटस का है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App