प्लान तैयार…हर प्रवासी की जांच

By: Oct 21st, 2021 12:55 am

ऊना पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कर रही चैकिंग, रेलवे स्टेशन पर जांचे जा रहे दस्तावेज
नगर संवाददाता-ऊना
जिला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में आने वाले बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों पर नजर रखने के लिए फुलपू्रफ प्लान तैयार किया है। जिसके लिए अब रेलवे स्टेशन पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी और ट्रेन से उतरने वाले हर प्रवासी मजदूर की दस्तावेज जांचने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जाएगा। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर ही पुलिस प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण भी करेगी। वहीं, उसे यह भी पूछताछ की जाएगी कि वह हिमाचल प्रदेश जिला में किस जगह पर जा रहे हैं।

एएसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि जिला में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। इससे पूर्व बिना किसी पहचान पत्र या चरित्र प्रमाण पत्र के हिमाचल प्रदेश में आने वाले प्रवासी मजदूरों की आपराधिक घटनाओं में काफी संलिप्तता रही है। लेकिन अब इन चीजों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा जिला की सीमाओं पर ही प्रवासी मजदूरों के पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App