तरक्वाड़ी के ग्रुप कमांडर नरेश को पुलिस पदक, नित्यानंद राय, एनएसजी महानिदेशक एमए गणपति ने नवाजे

By: Oct 18th, 2021 12:06 am

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, एनएसजी महानिदेशक एमए गणपति ने नवाजे

निजी संवाददाता— भोरंज

एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस पर मानेसर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित समारोह के दौरान उपमंडल भोरंज के तरक्वाड़ी निवासी गु्रप कमांडर नरेश कुमार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व एनएसजी के महानिदेशक एमए गणपति ने पुलिस पदक प्रदान किया। उन्हें पुलिस पदक मिलने से उनके परिवार गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है। नरेश कुमार कमांडेंट 1996 बैच के सीआरपीएफ अधिकारी हैं। वह वर्तमान में गु्रप कमांडर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड हैं। उन्होंने जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्व में एक सहायक कमांडेंट के रूप में सेवाएं दी हैं। उन्होंने जम्मू और कश्मीर और त्रिपुरा राज्यों में बेहद सफल आतंकवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया और वीआईपी सुरक्षा और महत्त्वपूर्ण स्थापना के लिए विशेष कत्र्तव्य समूह में सेवा की। सेकेंड-इन-कमांड के रूप में उन्होंने असम के धेमाजी में उल्फा के खिलाफ कई सफल अभियानों का नेतृत्व किया।

एक सहयोगी के रूप में उन्होंने 2013-2016 के दौरान छत्तीसगढ़ में अत्यधिक नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में माओवादी विरोधी अभियानों का नेतृत्व किया। उनकी कमान के तहत कोर वामपंथी उग्रवाद क्षेत्र में कई नक्सलियों को बेअसर/ गिरफ्तार किया। नियम लागू करने के लिए दोरनापाल-जगरगुंडा एक्जिस पर तीन नए शिविर खोले गए। श्रीनगर में तैनात रहते हुए उन्होंने तीन श्रीअमरनाथ यात्रा 2016-2018 आयोजित की, जिसमें यात्रियों को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया, जिसकी नागरिक और साथ ही डीजी सीआरपीएफ ने सराहना की। उन्हें उनकी परिचालन उपलब्धियों के लिए तीन बार महानिदेशक के प्रशस्ति डिस्क से अलंकृत किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App