उपचुनावों की तैयारियां पूरी; कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां

By: Oct 26th, 2021 12:01 am

रोहित शर्मा – शिमला

हिमाचल प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे चुनावों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। ऐसे में अब जल्द ही पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों की मानें तो उपमंडल स्तर के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार तक रवाना होंगी। उसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर व असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर पोलिंग मतदान केंद्रों के लिए रवाना करेंगे। उपचुनावों के लिए मतदान 30 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा और शाम छह बजे तक चलेगा। आखिर के एक घंटे में कोविड संक्रमित व क्वारंटीन में रह रहे व्यक्ति मतदान कर पाएंगे। चुनाव से एक दिन पहले चुनाव आयोग की ओर से मॉक पोलिंग करवाई जाएगी। इस दौरान सभी पार्टियां मौके पर मौजूद रहेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश सी. पालरासु ने मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे इन उप-निर्वाचन के दृष्टिगत 30 अक्तूबर को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। उप-निर्वाचन में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करते समय अपना मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता अपना पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ है तो ऐसे मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिए फोटोयुक्त 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक-डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य अथवा केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों-विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रवासी निर्वाचकों, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 20क के अधीन निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हैं, उन्हें मतदान केंद्रों में केवल उनके मूल पासपोर्ट के आधार पर ही पहचाना जाएगा और ऐसे मामलों में कोई अन्य दस्तावेज मान्य नहीं होगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App