अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का टला चुनाव

जिला परिषद सदस्यों ने ली सौगंध, अब 21 अक्तूबर को चुने जाएंगे चेयरमैन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में संपन्न हुए जिला परिषद के चुनाव में विजयी हुए सदस्यों ने सोमवार को जिला मुख्यालय केलांग में शपथ ली। शपथ समारोह के बाद हालांकि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के चुनाव होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन आम सहमति नहीं बनने के कारण चुनाव टल गया। लिहाजा उपायुक्त एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ने 21 अक्तूबर को चुनाव की तिथि मुकर्रर की है।

गौरतलब है कि जिला परिषद के चुनाव में इस बार लाहुल.स्पीति में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। कुल 10 में से 6 सीट पर कांग्रेस और चार पर भाजपा के सदस्य जीतें। जिला परिषद के सभागार में सभी 10 जिला परिषद सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे बतौर जिला परिषद सदस्य अपने क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। शपथ लेने वाले सदस्यों में उदयपुर वार्ड से महेंद्र सिंहए त्रिलोकनाथ से राजेश शर्माए जाहलमा से छेजंग डोलमाए वारपा से वीना देवीए केलांग से कुंगा ज्ञालछनए सिसु से अनुराधाए कोलंग से दोरजे अंगरुपए लोसर वार्ड से छेरिंग संडूपए काजा वार्ड से मोना देवी और सगनम वार्ड से तंजिन फगडोल शामिल रहे। इस मौके पर सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा के अलावा जिला पंचायत अधिकारी भी मौजूद रहे।