चंडीगढ़ की प्रियंका गिरधर करवा क्वीन

By: Oct 22nd, 2021 12:05 am

प्री करवाचौथ केलिब्रेशन में पंजाबी-बालीवुड गीतों पर महिलाओं ने जमकर की मस्ती, आकर्षक परिधानों से खींचा ध्यान

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (मुकेश संगर)

करवाचौथ के कुछ दिनों पहले गुरुवार को चंडीगढ़ शहर की महिलाओं ने प्री.करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया। द लास्ट बेंचर के बैनर तले आयोजित इस प्रीप्करवाचौथ सेलिब्रेशन में महिलाएं कुछ अलग ही अंदाज़ में दिखी। यहां सब पारंपरिक परिधान में रैंपवाक कर जलबे बिखेरती हुई दिखी। इस अवसर पर महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा ने इस कर्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कोरोना काल के एक लंबे समय बाद देश में त्योहारों के मनाने का मौसम आया। करवाचौथ से पहले चंडीगढ़ के एक निजी होटल में आयोजक सुमिता कोहली, शिवांगी, श्वेता एंड अंजली के आपसी सहयोग में प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। करवाचौथ के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सुहागन महिलाओं के बीच करवा चौथ से जुड़े सवाल-जवाब, डांस, अंताक्षरी और तंबोला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अयोजन में पहुंची सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ सभी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गिरधर को यहां करवा क्वीन चुना गया, वहीं सुमन गुप्ता, स्वाति कपिला, भावना छाबड़ा, सुनीता गिरिधर आदि को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छी परफॉरमेंस देने पर विजेता घोषित किया गया। इस मौके उपस्थित पूर्व मेयर आशा जसवाल और नीलम गुप्ता का भी विशेष आभार जताया गया। आयोजक सुमिता कोहलीए शिवांगीए श्वेता एंड अंजली ने बताया कि प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने यहाँ आकर्षक ज्वेलरी और परिधान पहन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया तो वहीं दूसरी ओर फैशन शो के अंतर्गत महिलाओं ने रैंपवॉक भी किया। मेंबर्स ने सोलो और ग्रुप डांस परफार्मेस भी दी। इसके बाद रैंप वाक का एक राउंड चलाए जिसमें मेंबर्स ने पहले अपना परिचय दिया। इसके बाद ज्यूरी ने महिलाओं के टैलेंट को परखते हुए करवा क्वीन का टाइटल दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App