ढलियारा कालेज में नवाजे होनहार छात्र

By: Oct 22nd, 2021 12:21 am

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान विशेष अतिथि डा. सुल्तान जसवाल ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित

स्टाफ रिपोर्टर-परागपुर
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में बीसीए विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कालेज प्राचार्य डाक्टर प्रमोद सिंह पटियाल ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई व विशेष रूप डा. सुल्तान जसवाल, डा. स्वदीप सूद, डा.सुशील कुमार, प्रो. करण पठानिया व डा. गुलशन धीमान उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डा. प्रमोद पटियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम इस प्रतिस्पर्धाओं के युग में अत्यंत आवश्यक है और कालेज प्रशासन छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।

इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को कुल आठ भागों में वितरित किया गया था, जिसमें जीके, हिमाचल जीके, कम्प्यूटर, साइंस, मैनेजमेंटए स्पोट्र्स एवं लोकतंत्र सहित एवं बजर राउंड भी करवाया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अक्षय एवं आशीष बीसीए ने प्रथम समर एवं अमृता बीएससी ने द्वितीय एवं आरती तथा रोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर समन्वयक डा. स्वदीप सूद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं छात्रों के मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर बने उक्त कार्यक्रम ने सभी का मोहित किया है। इस दौरान डा. सुल्तान जसवाल ने छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के लिए आवश्यक हैं और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के बीसीए विभाग ने सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर प्रो संजीव जसवाल, प्रो. रमन चौधरी, प्रो. संजीव, प्रो. सुमना, प्रो. वंदना, प्रो. जगदीप, प्रो. प्रियंका, प्रो. अनुराधा व प्रो रिद्धि इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App