रुपया 11 पैसे चढ़ा

मुंबई – आयातकों और बैंकरों की जारी बिकवाली के बल पर लगातार दूसरे दिन मजबूत होकर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे चढ़कर 75.26 रुपये प्रति डॉलर रहा। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 15 पैसे चढ़कर 75.37 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा था। पिछले दो दिनों में रुपया 26 पैसे मजबूत हुआ है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त लेकर 75.27 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान लिवाली के दबाव में यह 75.37 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला वहीं बिकवाली होने से यह 75.20 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 75.37 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 11 पैसे मजबूत होकर 75.26 रुपये प्रति डॉलर रहा।