दिवाली से पहले सेल का धमाका

By: Oct 18th, 2021 12:55 am

त्योहारी सीजन में दौलतपुर चौक की मार्केट में उमड़े ग्राहक; करवाचौथ-शादी के सीजन में बढ़ा रश

एके कालिया-दौलतपुर चौक
कोरोना महामारी के मामले कम होने एवं त्योहारी सीजन आते ही 5000 की स्थायी आबादी और प्रतिदिन 5000 फ्लोटिंग पॉपुलेशन वाले शहर दौलतपुर चौक के बाजार की दुकानें दुल्हन की तरह सज उठी हैं जो कि उपभोक्ताओं में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। यही नहीं ग्राहकों को लुभावने के लिए दुकानदार गिफ्ट का भी ऑफर कर रहे हैं। विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, दोपहिया वाहन के विके्रताओं, रेडीमेड स्टोर्स, मनियारी, मिठाई एवं ज्वेलरी विके्रताओं की दुकानों पर ग्राहकों का आवागमन एकदम से बढ़ गया है। इसके ब्यूटी पार्लर्स, हार्डवेयर, पेंट एवं मकान सज्जा की दुकानों में भी रश देखा जा रहा है, जिसका एक बड़ा कारण है दिवाली का आगमन और उससे पहले करवाचौथ का व्रत और शादियों का सीजन। जिस वजह से दुकानों में रश दिखने लगा है और पिछले दो साल कोरोना महामारी का दंश झेल रहे दुकानदारों के चेहरों पर बाजार में ग्राहक देखकर मुस्कान दिखने लगी है जो कि देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने का शुभ सूचक है। एक अनुमान के मुताबिक देखने में आ रहा है कि बाजार में हर रोज लाखों का कारोबार हो रहा है जो कि इससे पहले कोरोना काल में सिमट सा गया था। इसी कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की विके्रता प्रीति लखनपाल ने बताया कि नवरात्र का पर्व शुरू होने से लेकर अब तक बाजार में जबरदस्त रौनक है और ग्राहकों की क्रय शक्ति भी बढ़ी है जो कि कोरोना काल के बुरे समय से अब उभरने के लिए अच्छा सूचक है। लोग स्मार्ट एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर, हीटर इत्यादि खरीदने में रुचि दिखा रहे है और उन्होंने भी करवाचौथ दिवाली के पावन त्योहार को देखते ग्राहकों को गिफ्ट हैंपर की स्कीम ऑफर की है, जिससे सेल बढ़ रही है।

हीरो दोपहिया वाहन एजेंसी के संचालक सुमित शर्मा ने बताया कि कोरोना काल मे तो कर्मचारियों की सैलरी देना मुश्किल हो गया था, लेकिन अब फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों की आमद बढऩे से सेल में उछाल आया है। हार्डवेयर की दुकान के संचालक विकेश लखनपाल ने बताया कि त्योहारी सीजन में सेल बढऩा एक अच्छा सूचक है और ग्राहकों की सुविधा अनुसार सस्ते दामों क्वालिटीयुक्त उत्पाद उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नवदुर्गा स्टोर के मालिक हितेश शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के वाद पिछले दो साल में पहली बार ऐसा समय आया है जब ग्राहक कोरोना के खौफ को छोड़कर बाजार में पहुंचने लगा है जिससे मनियारी के उत्पादों की सेल बढ़ रही है। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी लगाने वाली महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। मिठाई विके्रता सतीश शर्मा, प्रतीक शर्मा, राजीव शर्मा, तरलोक चंद इत्यादि ने बताया कि कोरोना के मामले कम होने से ग्राहक निसंकोच बाजार में पहुंच रहे हंै और पहले की अपेक्षा सेल भी अच्छी बढ़ी है। ज्वेलरी एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि काफी लंबे अरसे के वाद ग्राहकों में खरीददारी के लिए उत्साह देखा जा रहा है जो कि दुकानदारों के लिए शुभसूचक है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App