चंबा में पुलिस शहीदों को सलाम

By: Oct 22nd, 2021 12:20 am

पुलिस लाइन परिसर में सजा पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम, दो मिनट का मौन रखा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने की। कार्यक्रम में गत वर्ष शहीद पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों के जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित करने की रस्म अदायगी के साथ हुई। इस दौरान दो मिनट का मौनकर दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भी की गई। सशस्त्र गार्द द्वारा स्मृति स्मारक को सलामी दी गई।

इससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गत वर्ष शहीद पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों के जवानों के नाम पढ़कर सुनाए। उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सन 1959 में भारत- चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में मारे गए पुलिस कर्मियों की शहादत और ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उददेश्य से हर वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा, एसडीपीओ सलूणी आईपीएस मंयक चौधरी व एसडीपीओ डलहौजी विशाल वर्मा व डीएसपी विजिलेंस अजय कुमार ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर जिला के विभिन्न पुलिस थाना व चौकियों के प्रभारियों के अलावा पुलिस लाइन स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App