संजीव कौल जलशक्ति के मुखिया, ई. नवीन पुरी के बाद सरकार ने सौंपी प्रमुख अभियंता की जिम्मेदारी

By: Oct 1st, 2021 12:06 am

ई. नवीन पुरी के बाद सरकार ने सौंपी प्रमुख अभियंता की जिम्मेदारी

राज्य ब्यूरो प्रमुख-शिमला

जलशक्ति विभाग के नए मुखिया संजीव कौल होंगे। वह अभी जल जीवन मिशन देख रहे थे। गुरुवार को प्रमुख अभियंता पद से ई. नवीन पुरी के रिटायर होने के बाद संजीव कौल का चयन राज्य सरकार ने विभाग के ईएनसी पद के लिए किया है। जलशक्ति विभाग में ईएनसी के दो पद हैं। दूसरा पद ईएनसी प्रोजेक्ट का है, जिस पर अभी सुशील जस्टा नियुक्त हैं। ये पद मंडी में है। दूसरी ओर वन विभाग की मुखिया डा. सविता भी 30 सितंबर को रिटायर हो गईं। हालांकि उनके स्थान पर नए पीसीसीएफ हॉफ का चयन गुरवार को नहीं हो पाया। इसके लिए अभी कुछ इंतजार करना होगा। इस चयन के लिए तीन पीसीसीएफ का पैनल बनाया गया है। इनमें आईएफएस राजीव कुमार, अजय श्रीवास्तव और पवनेश शर्मा शामिल हैं। वन मंत्री राकेश पठानिया ने बताया कि इलेक्शन कमीशन से चर्चा के बाद एक दो दिन में आदेश जारी हो जाएंगे। इसके अलावा बागबानी विभाग में भी एचओडी स्तर पर बदलाव हुआ है। बागबानी विभाग में इससे पहले जेपी शर्मा निदेशक थे और इन्हें दस महीने का रिइंप्लायमेंट मिला हुआ था। यह अवधि भी 30 सितंबर को पूरी हो गई। अब सीनियर मोस्ट जवाइंट डायरेक्टर हेमचंद शर्मा को ये अतिरिक्त कार्यभार दिया जा रहा है। इस बारे में आदेश भी शुक्रवार को जारी होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App