पाकिस्तान को झटका: आईएमएफ ने ठुकराया छह अरब डालर का लोन

By: Oct 18th, 2021 12:02 am

एजेंसी — इस्लामाबाद

आतंकवाद का गढ़ पाकिस्तान कंगाली की स्थिति में पहुंच चुका है। इमरान खान सरकार की खराब हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पाकिस्तान को छह अरब डालर का लोन देने से इनकार कर दिया और दी जाने वाली एक अरब डालर की अगली किश्त भी रोक दी है। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के पास अपने सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने के भी पैसे नहीं हैं। कंगाली की स्थिति में पहुंच चुके पाकिस्तान की स्थिति और खराब होने वाली है। आईएमएफ ने पाकिस्तान को और लोन देने से इनकार करते हुए उसे दी जाने वाली एक अरब डालर की किश्त भी रोक दी है। इमरान सरकार को आईएमएफ के साथ छह बिलियन अमरीकी डालर के एक्सटेंडेंट फंड फैसिलिटी (ईएफएफ) के तहत एक समझौते पर बातचीत चल रही थी, जिस पर बात नहीं बनी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान सरकार की आर्थिक हालत और खराब होने वाली है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पाक और आईएमएफ ने जुलाई 2019 में छह अरब डालर के लोन के लिए करार किया था। मार्च, 2021 में इस पर इस फिर से शुरू हुई, लेकिन जून में बातचीत फिर बंद हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App