सिरमौर के सौरव की बुक वाइडर साउथ एशिया प्रकाशित

By: Oct 19th, 2021 12:08 am

संजीव ठाकुर— नौहराधार

सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र तहसील नौहराधार के गांव शामरा के सौरव ठाकुर की पुस्तक श्रीलंका के क्षेत्रीय राजनीतिक अध्ययन केंद्र की ओर से प्रकाशित की गई है। बता दें कि वर्ष 2020 में सौरव ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय कोडिकारा फेलोशिप प्रदान किया गया था, जिसका विषय ‘क्या दक्षिण एशिया एंथ्रोपोकेन युग में जलवायु सुरक्षा को समझ रहा हैÓ था। सौरव ठाकुर को यूएन की ओर से आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए यह फेलोशिप प्रदान की गई है। इसके तहत उन्हें एक वर्ष के शोध कार्य के लिए अच्छी खासी राशि मिली थी। उस दौरान 140 देशों के युवाओं ने आवेदन किया था, जिसमें भारत के सौरभ को भी सफलता हासिल हुई है। भारत के बंदरगाहों पर शोध पूरा होने के बाद उनकी पुस्तक ‘वाइडर साउथ एशिया अंडरस्टैंडिंग क्लाइमेंट सिक्योरिटी इन एंथ्रोपोकेन इपोकÓ प्रकाशित की गई। उनकी उपलब्धि पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App