अब तक 3700 बने कोरोना का शिकार, कोविड के 71 नए केस, मंडी-कांगड़ा जिला में संक्रमण से दो मौतें

By: Oct 16th, 2021 12:06 am

प्रदेश में कोविड के 71 नए केस, मंडी-कांगड़ा जिला में संक्रमण से दो मौतें

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोविड के कारण मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी कोविड के कारण दो लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के साथ प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 3702 पहुंच गया है। सरकार को हर कोविड मृतक के परिवार को 50 हजार की राशि अनुग्रह भुगतान के तौर पर देनी है। ऐसे में अब 3702 मृतकों के आश्रितों का 18 करोड़ 51 लाख रुपए का अनुग्रह भुगतान देना बाकी है।

शुक्रवार को प्रदेश में कोविड के 71 नए मामले आए है। वहीं, मंडी और कांगड़ा जिला में एक-एक मौत हुई है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में 06, चंबा में 05, हमीरपुर में 08, कांगड़ा में 16, कुल्लू में 01, मंडी में 05, शिमला में11, सोलन में 08 व ऊना में 11 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1361 रह गए हैं। शुक्रवार को कोविड संक्रमण के कारण पांच लोग रिकवर हुए है। इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 16 हजार 124 मरीज ठीक हो गए है। प्रदेश में कोविड से अब तक 3702 मरीजों की मौत हुई है।

1361 एक्टिव केस

प्रदेश में शुक्रवार को 1361 एक्टिव केस दर्ज किए हैं। इनमें से बिलासपुर में 81, चंबा में 12, हमीरपुर में 340, कांगड़ा में 423, किन्नौर में 09, कुल्लू में 30, लाहुल-स्पीति में 1, मंडी में 199, शिमला में 101, सिरमौर में 02, सोलन में 29 और ऊना में 134 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।

प्रदेश में किस जिला में कितने बने शिकार
जिला मौतें
बिलासपुर 85
चंबा 160
हमीरपुर 281
कांगड़ा 1106
किन्नौर 38
कुल्लू 158
लाहुल-स्पीति 18
मंडी 442
शिमला 636
सिरमौर 211
सोलन 314
ऊना 252
कुल 3702


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App