खेल मंत्री का कार्यक्रम टला, किसानों के विरोध के चलते नहीं लिया हिस्सा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

By: Oct 21st, 2021 12:06 am

पिहोवा, 20 अक्तूबर (मुकेश डोलिया)

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों व किसानों के विरोध के चलते खेलमंत्री को गांव सुरमी का अपना दौरा रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि बुधवार को गांव सुरमी में आयोजित एक कार्यक्रम में विशेष रूप से हिस्सा लेने के खेलमंत्री संदीप सिंह ने पहुंचना था, जिसकी भनक संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के सदस्यों तक पहुंच गई, जिसके बाद भाकियू सदस्यों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खेलमंत्री का गांव सुरमी में पहुंचने पर काले झंडे दिखाकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने का ऐलान कर दिया था।

हालांकि खेलमंत्री गांव सुरमी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचे, लेकिन प्रशासन द्वारा किसानों को रोकने के लिए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और बेरिकेड्स भी लगाए गए थे। इस मौके पर युवा प्रधान सुखविंदर मुकिमपुरा, पंजाब च_ा, बलजीत, आशु ईशाक़, राजेश संधोला, सतपाल चुनिया फार्म, मालक विर्क, परविंदर बटेड़ी, गगन उप्पल, निशान हुंडल, नवदीप संधु, दविंदर बगथला, जस्सा मनेस, जय भगवान, रवि पुनिया व सैकड़ों किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम रद्द होने का एक सबसे बड़ा कारण यह भी था कि कार्यक्रम को लेकर कहीं किसानों और दूसरे विशेष संप्रदाय के बीच आपस में तनाव से बड़ी घटना न घट जाए, जिसके चलते भी खेल मंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द करना ही ठीक समझा। कार्यक्रम को लेकर वाल्मीकि प्रकाश पर्व की पूरी तैयारियां हो गई थीं, बाद में खेल मंत्री के पिता समाजसेवी गुरचरण सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और संदीप सिंह की तरफ से दो लाख रुपए की अनुदान राशि की घोषणा भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App