मुनाफावसूली का शिकार हुआ शेयर बाजार

By: Oct 21st, 2021 12:08 am

एजेंसियां— मुंबई

वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकॉम समूह को छोड़कर शेष सभी समूहों में हुई भारी मुनाफा वसूली के दबाव में शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुए। बीएई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 456.09 अंक गिरकर 61259.96 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 152.15 अंक टूटकर 18266.60 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 1.91 फीसदी टूटकर 25914.53 अंक पर और स्मॉलकैप 2.31 फीसदी गिरकर 28878.73 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल समूहों में से टेलिकॉम 2.95 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूहों में बिकवाली हुयी। इस दौरान कंज्यमूर ड्यूरेबल में सबसे अधिक 3.36 प्रतिशत की और बैंकिंग में सबसे कम 0.05 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3427 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2322 गिरावट और 978 बढ़त में रही, जबकि 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर उतार चढ़ा देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत उतर गया, वहीं जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.14 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.35 प्रतिशत चढ़ गया। बीएसई का सेंसेक्स 84 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 61800.07 अंक पर खुला।

शुरुआती कारोबार में ही यह 61880.36 अंक तक चढ़ा, लेकिन इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली से यह पूरे सत्र उबर नहीं पाया। इस दौरान यह 61109.29 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले सत्र के 61716.05 अंक की तुलना में 456.09 अंक अर्थात 0.74 प्रतिशत गिरकर 61259.96 अंक पर टिका। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से 24 गिरावट में रही, जबकि छह बढ़त बनाने में सफल रही। एनएसई का निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 18439.90 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18458.30 अंक के उच्चतम और 18209.35 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 18418.35 अंक की तुलना में 152.15 अंक अर्थात 0.83 प्रतिशत गिरकर 18266.60 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 39 लाल निशान में रही और 11 हरे निशान में। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से गिरावट में रहने वाली प्रमुख कंपनियों में टाइटन 2.97 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2.63 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.27 प्रतिशत, एल टी 2.13 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.12 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.06 प्रतिशत शामिल है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App