T-20 World Cup : टी-20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार भिड़ेंगे इंग्लैंड-बांग्लादेश, मुकाबला दोपहर बाद 3:30 बजे से

By: Oct 27th, 2021 12:06 am

ईयोन मॉगर्न-महमूदुल्लाह रियाद के लिए चिंता का विषय बन सकती है शेख जायद स्टेडियम की पिच

एजेंसियां— आबुधाबी

टी-20 विश्व कप 2016 का उपविजेता इंग्लैंड और एशिया की प्रतिस्पर्धी टीम बांग्लादेश यहां बुधवार को पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। ग्रुप एक की इन दोनों टीमों के बीच टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 चरण का यह आठवां मुकाबला होगा, जो यहां शेख जायद स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों का आज तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमना-सामना नहीं हुआ है। दोनों के बीच 31 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का दबदबा रहा है। इंग्लैंड ने 26, जबकि बांग्लादेश ने पांच मैच जीते हैं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने विश्व कप टूर्नामेंट में दो बार इंग्लैंड को हराया है। टीम के माहौल की बात करें, तो पिछले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद इंग्लैंड के हौसले बुलंद हैं, जबकि बांग्लादेश श्रीलंका से पिछला मैच हारने के कारण चीजों पर दोबारा विचार-विमर्श कर रहा है। क्वॉलिफिकेशन राउंड में वापस आई लय को बल्लेबाजों ने तो बरकरार रखा, लेकिन अब गेंदबाजी सवाल खड़े कर रही है। फीकी गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश को दो महत्वपूर्ण कैच टपकाना भारी पड़ा था। बांग्लादेश की टीम क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करना चाहेगी, क्योंकि उसकी फीङ्क्षल्डग पहले मैच में ठीक रहती तो जीत उसी के नाम होती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App