T-20 World Cup: टीम वर्क नहीं दिखाया, तो फिर पिटेंगे, मियांदाद की भारत से मैच को लेकर पाक को चेतावनी

By: Oct 14th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — कराची

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने टी-20 वल्र्ड कप में टीम के हर खिलाड़ी को जोश दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा किए बिना टीम टी-20 वल्र्ड कप में कामयाबी हासिल नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान टीम का टी-20 वल्र्ड कप में पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को भारत के साथ दुबई में होना है। इसके बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद वह गुप की दो अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी। कराची प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बात करते हुए मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान को टीम वर्क दिखाना होगा तभी वह दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा कर सकेगी।

उन्होंने कहा कि टीम को आपसी समन्यवय के साथ खेलना होगा। हर खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि एक या दो खिलाडिय़ों पर निर्भर रहना वल्र्ड कप में टीम की उम्मीदों के लिए खतरा है। पाकिस्तान की टीम 2009 की चैंपियन है। इस मौजूदा टीम को अकसर इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है कि वह दबाव में बिखर जाता है। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर काफी दबाव आ जाता है। हालांकि पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी बेहतर है और वह विपक्षी टीम को दबाव में ला सकता है। मियांदाद ने कहा कि टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को निडर हो खेलना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App