T20 World Cup : इंग्लैंड के विश्व कप मिशन में रोड़ा बन सकती है धीमी पिच, क्यों, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

By: Oct 21st, 2021 12:06 am

एजेंसियां — दुबई

पांच साल पहले इंग्लैंड टी20 विश्वकप ट्रॉफ़ी पर कऱीब-कऱीब क़ब्काा कर चुका था, लेकिन फिर कार्लोस ब्रैथवेट ने बेन स्टोक्स के खलिाफ़ चार गेंदों पर चार छक्के लगाते हुए वेस्टइंडीका को विश्व विजेता बना दिया। इस हार से बदला लेने के मौक़े पर भी इंग्लैंड को गहरा आघात पहुंचा है। टी-20 विश्व कप टीम में उनके दो सुपर हीरो मौजूद नहीं हैं – जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स। पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (एमवीपी) रहे आर्चर कोहनी की चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य लाभ लेने के अपने फ़ैसले को अभी भी जारी रखा है। हालांकि उनकी अंगुली में लगी चोट में अब सुधार है, लेकिन विश्व कप के लिए उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं बताया। हालांकि इसके बाद भी इंग्लैंड की दावेदारी काफ़ी मकाबूत मानी जा रही है, क्योंकि उनकी बल्लेबाकाी इस फ़ॉर्मैट के लिए बेहतरीन है। पिछले तीन सालों में क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में उनका वर्चस्व क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। इयोन मोर्गन की इस टीम ने टी20 के लिए खुद को एक अलग तरीक़े से तैयार किया है। उनका आक्रामक रवैया इस फ़ॉर्मैट में उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।

पिछली 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीका में इंग्लैंड को नौ बार जीत मिली है, जबकि एक श्रृंखला बराबरी पर समाप्त हुई थी और सिफऱ् एक बार ही उन्हें हार मिली है। पिछले साल घर में खेलते हुए उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के $खलिाफ़ छह में से पांच मैच जीते थे। हालांकि इसी साल मार्च में भारत के खलाफ़ भारत में हुई टी20 अंतररराष्ट्रीय सीरीका में उन्हें 2-3 से हार मिली थी। जिसके बाद उनकी कुछ कमकाोरियां भी उजागर हुई हैं। हाल ही में पाकिस्तान दौरा रद्द करने का मतलब है कि उनके कई खिलाडिय़ों को मैच प्रैक्टिस नहीं मिल पाई है। इंग्लैंड को जिन द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीका में जीत मिली है, वह ज्यादातर सपाट पिचों पर आई हैं। लेकिन क्या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की धीमी पिचों पर भी वह इस तरह क़ामयाब होंगे? इंग्लैंड के वे खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लिया था, उनमें से का्यादातर यूएई की धीमी पिचों पर परेशान दिखे थे। पिछली 11 सीरीका में से जो सिफऱ् एक हार इंग्लैंड को मिली थी वह भी अहमदाबाद की धीमी पिचों पर हुई सीरीका में ही मिली थी। ऐसे में टी20 विश्व कप की पिच इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाकाों के लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App