भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना फस्र्ट

By: Oct 27th, 2021 12:20 am

दिग्गल कालेज में नशा निवारण अभियान के तहत आयोजित किए गए कंपीटीशन

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
राजकीय महाविद्यालय दिग्गल में नशा निवारण अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, पोस्टर निर्माण व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर जसवंत सिंह ने की। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा नशे की बढ़ती लत, इसके प्रमुख कारण, दुष्प्रभाव तथा निपटान आदि विषयों पर विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का आयोजन व संचालन प्रोफेसर डिंपल ठाकुर तथा डाक्टर सुनीता शर्मा द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर डाक्टर संदीप गुप्ता, डाक्टर संदीप शर्मा, प्रोफेसर रीतिका पांजटा, प्रोफेसर नरेश कुमार, प्रोफेसर मिलनप्रीत, प्रोफेसर रीनू शर्मा व कार्यालय अधीक्षक जयनंद गर्ग और देवराज उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के मध्य हुई भाषण प्रतियोगिता में बीकॉम प्रथम वर्ष की तमन्ना ने प्रथम स्थान तथा बीए तृतीय वर्ष की आरती शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की कंचन ने प्रथम व बीए प्रथम वर्ष के साहिल गोस्वामी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग क पीटिशन में बीए प्रथम वर्ष की नेहा ने पहला व बीए प्रथम वर्ष की सपना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए उससे निपटने के विविध उपाय भी बताए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर जसवंत सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलवाई तथा नशे की बुराईयों के प्रति समाज को भी जागृत करने का आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App