कंडा नाला रोड की हालत खराब, परेशान

संजीव ठाकुर-नौहराधार
सोलन-मिनस मुख्य मार्ग में कंडा नाला के पास मार्ग की हालत बहुत खराब हैं। आलम यह है कि यहां कई गाडिय़ां फंस रहीं हैं, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला जा रहा है। इसके अलावा यहां पर कई बार ट्रक भी फंस चुके हैं। बता दें कि यहां पुल निर्माण का कार्य बंद पड़ा है, जो अभी तक शुरू नहीं हुआ है। मौजूदा समय में यहां सड़क बहुत तंग हो चुकी है तथा पानी का बहाव सड़क के उपर से जा रहा है। बसें व छोटी-बड़ी गाडिय़ां बड़ी मुश्किल से क्रॉस हो रही हैं। छोटी गाडिय़ों का आर-पार निकालना भी कठिन हो रहा है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

पंचायत प्रधान नौहराधार राजेंद्र सिंह, छोगटाली पंचायत प्रधान रंजना देवी, डीडीसी पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, तपेंद्र चौहान, अशोक ठाकुर, सुरेंद्र व भगत सिंह आदि का कहना है कि यह मार्ग हिमाचल व उत्तराखंड दो राज्यों को जोडऩे वाली व पांच विधानसभा क्षेत्र सोलन, शिमला, शिलाई, पच्छाद व रेणुका क्षेत्र को जोड़ता है। इसके अलावा इस मुख्य मार्ग पर सैकड़ों पर्यटक नौहराधार, चूड़धार व हरिपुरधार जाते हैं। दिन भर हजारों की संख्या में गाडिय़ों की आवाजाही रहती है। लंबे रूट की दर्जनों बसें गुजरती हैं। उसके बावजूद भी पिछले दो वर्षों से कंडा नाला पुल निर्माण कार्य अधूरा है। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है, मगर स्थिति वैसी की वैसी ही बनी हुई है।…(एचडीएम)