बिलासपुर की कीर्ति की सिंगापुर में धाक

By: Oct 28th, 2021 12:02 am

ब्यूरो — बिलासपुर
बिलासपुर, जिला के रघुनाथपुरा गांव में पली-बढ़़ी कीर्ति सिंह चंदेल सिंगापुर में अपनी निजी कंपनी की प्रमुख हैं। वह अपनी योग्यता के बल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक पर जबरदस्त तरीके से काम करके सिंगापुर में पर्यटन, उद्योग और स्वास्थ्य सेवाओं पर काम कर रही हैं। जी हां सरलतम शब्दों में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना होता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कम्प्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जा रहा है और इसमें एक ऐसा रूप बनाया जाता है, जिसमें बिलकुल कम्प्यूटर का ऐसा दिमाग जो इनसानों की तरह सोच सके। कीर्ति सिंह चंदेल कहती हैं कि कोविड-19 के चलते उन्होंने यूनाइटेड नेशंज की संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर कई परामर्श दिए, जो कि यू-ट्यूब पर मौजूद हंै। वर्तमान में सिंगापुर की सरकार को कीर्ति और उसकी टीम विश्व पर्यटन और व्यापार में खासकर हैवी इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर सिंगापुर सरकार के साथ प्रोजेक्ट कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App