पुराने भूमि कानूनों में होगा बदलाव, सीएम चन्नी ने संपत्तियों के मालिकाना हक सुरक्षित रखने को दिए निर्देश

By: Oct 15th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर(ब्यूरो)

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को पुराने भूमि कानूनों में तुरंत व्यवस्थित रूप से बदलाव लाने का आह्वान किया है, जिससे लोगों की संपत्तियों के मालिकाना हक सुरक्षित रखे जा सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रयास ज़मीन जायदाद के वितरण के अलावा गिरदावरी, इंतकाल, जमाबंदी की मौजूदा व्यवस्था को आसान बनाने में सहायक होगा, जिससे लोगों के संपत्तियों के अधिकारों से वंचित करने के लिए किए जाने वाले ग़ैर कानूनी, धोखाधड़ी के कामों द्वारा होने वाले घोर शोषण से बचाव होगा। गुरुवार सुबह यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में समूह डिप्टी कमिश्नरों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. चन्नी ने मुख्य सचिव को वित्त कमिश्नर राजस्व के सलाह- मशविरे के साथ एक कमेटी का गठन करने के आदेश दिए, जो डिप्टी कमिश्नर, जि़ला राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी पर आधारित होगी। यह कमेटी राज्य के भूमि कानूनों को आसान बनाने के लिए सुधार लाने संबंधी सुझाव देगी।

उन्होंने मुख्य सचिव को गिरदावरी की प्रणाली के ख़ात्मे के लिए विस्तृत प्रस्ताव लाने के लिए कहा, जिससे वैध और वास्तविक मालिकों को मालिकाना अधिकार देने सुनिश्चित बनाए जा सकें, क्योंकि कई राज्य इस प्रणाली को पहले ही अमल में ला चुके हैं। स. चन्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना कोई ढील बरते निचले स्तर तक इसका ख़ात्मा किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को अनुशासन सुनिश्चित बनाते हुए सुबह 9 बजे कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा और यहां तक कि शाम 5 बजे के बाद भी आम लोगों की संतुष्टि तक काम करने के लिए कहा। उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत की कि लोगों की शिकायतों के तत्काल हल को सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ शाम 5 बजे के बाद भी फील्ड अफसरों के साथ बैठकें की जाएं, जिससे वे प्रशासनिक कामकाज पर ध्यान दे सकें और हफ़्ते में दो दिन फील्ड दौरे के लिए आरक्षित रखे जाएं, जिससे चल रही विकास गतिविधियों की निगरानी की जा सके। मीटिंग में मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवाड़ी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हुसन लाल, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव राहुल तिवाड़ी और कमल किशोर यादव मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App