ट्रक-टिप्पर टकराए…एक की मौत

मुबारिकपुर-दौलतपुर सड़क पर पेश आया दर्दनाक हादसा; पीजीआई ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, छानबीन में जुटी पुलिस

स्टाफ रिपोर्टर- अंब
मुबारिकपुर-दौलतपुर सड़क मार्ग पर दो वाहनों की आपसी टक्कर में टिप्पर चालक की मौत हो गई। जबकि ट्रक के चालक, सहचालक घायल हो गए है। भिड़त इतनी जबरदस्त तरीके से हुई की टिप्पर की बॉडी का सारा भाग इंजन से अलग होकर दूर सड़क पर जा गिरा। ट्रक जेके (08बी0645) टिप्पर से टकराने के बाद साथ लगती टायर पेंचर की दुकान से जा टकराया। मृतक की पहचान पवन (42) पुत्र कश्मीर निवासी अलौह के रूप में हुई है। टिप्पर (एचपी 36 ई 4965) भरवाईं से कुनेरन स्थित क्रेशर से मैटीरियल लेने के लिए जा रहा था जब वह मुबारिकपुर विद्युत सहायक अभियंता के कार्यालय के पास पहंचा तो दौलतपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद ट्रक चालक व सहचालक मौके से फरार हो गए। इसी बीच टिप्पर चालक गाड़ी की खिड़की व स्टेरिंग के बीच बुरी तरह फंस गया था। चालक साइड की खिड़की में ट्रक की साइड लगने के कारण खिड़की चालक के सिर, बाजू व टांग में जा लगी। इसके कारण उसके सिर से काफी खून बह गया था। क्रेन के माध्यम से खिड़की में फंसे चालक को बाहर निकालकर कर अंब हास्पिटल ले जाया गया, लेकिन डाक्टर ने उन्हें पीजीआई भेज दिया, उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। मृतक भरवाईं के नजदीक गुरल गांव के टिप्पर मालिक के पास नौकरी करता था। गनीमत यह रही की इस दुर्घटना में कोई अन्य चपेट में नहीं आया। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान व उपप्रधान ने इस जगह पर हो रहे हादसों का कारण तेज गति से वाहनों का चलना है। उन्होंने हादसों की रोकथाम के लिए घटना स्थल के नजदीक स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया की मुबारिकपुर में दो वाहनों की भिड़त से एक चालक की मौत हो गई है। जबकी दो अन्य को चोटें आई है। उन्होंने कहा की इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।