ट्रंप लाएंगे अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति लांच करेंगे ट्रुथ सोशल नाम से ऐप

By: Oct 22nd, 2021 12:06 am

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति लांच करेंगे ट्रुथ सोशल नाम से ऐप, टेक कंपनियों के खिलाफ छेड़ी जंग

एजेंसियां — वाशिंगटन

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ऐलान किया है कि मैं अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लांच करने जा रहा हूं, जिसका नाम ‘ट्रुथ सोशलÓ रखा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रंप का ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की तरह ही होगा, जिस पर यूजर्स अपने विचार, फोटो और वीडियोज को शेयर कर सकेंगे। ट्रंप ने अपने बयान में ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप और उसके ‘ट्रुथ सोशल’ ऐप को लांच करने का उनका लक्ष्य बिग टेक कंपनियों के लिए एक प्रतिद्वंद्वी बनाना है, जिन्होंने उन्हें बैन कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां तालिबान की ट्विटर पर बड़ी मौजूदगी है, फिर भी आपके पसंदीदा अमरीकी राष्ट्रपति को खामोश कर दिया गया है। यह अस्वीकार्य है। ट्रुथ सोशल ऐप फिलहाल एपल ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर पर उपल्बध है। टेस्टिंग के लिए इसका बीटा वर्जन नवंबर में लांच होगा, जबकि 2022 की पहली तिमाही में ऐप को अमरीका में लांच कर दिया जाएगा। ट्रंप ने ट्विटर और फेसबुक की ओर से बैन होने के बाद से ही अपनी खुद की सोशल मीडिया साइट लांच करने की बात कही थी। कंपनी का कहना है कि वह एक वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा की योजना बना रही है, जिसमें मनोरंजन प्रोग्रामिंग, समाचार और पॉडकास्ट शामिल होंगे।

डोनाल्ड की प्रेजिडेंसियल वेबसाइट हैक

वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की प्रेजिडेंसियल वेबसाइट हैक कर उसे विकृत कर दिया गया। रिपार्ट के अनुसार, वेबसाइट विजिटर को उस पेज पर लाया गया, जिसे सोमवार की सुबह तुर्की हैक्टिविस्ट समूह रूटअयिल्डिज ने अपने कब्जे में ले लिया था। साइट पर लिखा था कि उन लोगों की तरह मत बनो, जो अल्लाह को भूल गए, इसलिए सहयोगी ने खुद को भुला दिया। यहां वे सचमुच भटक गए। संदेश भी तुर्की में लिखा गया था। वेबपेज पर हैकर्स के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट के लिंक भी डाले गए थे। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि रूटअयिल्डिज ने दुनियाभर के राजनेताओं को निशाना बनाने वाले कई अन्य साइबर हमलों की जिम्मेदारी ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App