किशोर की मौत पर हंगामा

By: Oct 22nd, 2021 12:02 am

सिविल अस्पताल मनीमाजरा के डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (ब्यूरो)

चंडीगढ़ के सेक्टर 13 मनीमाजरा सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान एक 16 वर्षीय किशोर नवदीप की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया नवदीप रामदरबार का रहने वाला था। घरवालों ने कहा कि मरीज की स्थिति गंभीर होते हुए भी डाक्टरों ने सही समय और सही ढंग से उसका उपचार नहीं किया। वहीं सूचना पाते ही मनीमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की शिकायत लेकर उन्हें शांत करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में अभी तक अपना पक्ष नहीं रखा है। किशोर के पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि वे सेक्टर.17 डीसी ऑफिस के बाहर टाइपिस्ट हैं। वह परिवार के साथ रामदरबार फेस दो में मकान नंबर 2615 में रहते हैं।

उनके पुत्र नवदीप को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया और रात को वह अपने कमरे में सोने चला गया। रात को दो बजे उल्टी आई। तीन बजे के बाद उसे दोबारा उल्टी आई। उसकी तबीयत खराब होते देख वे उसे सुबह 4 बजे मनीमाजरा सिविल अस्पताल में लेकर गए, जहां सुबह 11 बजे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। कुलदीप सिंह का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर और दो नर्सों ने इलाज में लापरवाही बरती। उन्होंने कई बार डाक्टर्स से कहा कि अगर गंभीर मामला है तो वे उसे पीजीआई या प्राइवेट अस्पताल लेकर जा सकते हैं। डाक्टर्स उसे यही कहते रहे कि कोई घबराने वाली बात नहीं है। अस्पताल में हंगामा की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और शव को लेकर चले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App