लारेट फार्मेसी संस्थान में गूंजे वेद मंत्र

By: Oct 15th, 2021 12:12 am

नए बी फार्मेसी सत्र का शांति हवन के साथ किया शुभारंभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – ज्वालामुखी
कथोग स्थित लारेट इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी में गुरुवार को बी. फार्मेसी के 15वेंं अकादमिक सत्र का शुभारंभ शांति हवन के साथ किया गया। इसमें फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निर्देशक डा. रण सिंह, निर्देशक एवं प्रधानाचार्य डा. एमएस आशावत, उपप्रधानाचार्य डा. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. सीपीएस वर्मा, डीन रिसर्च डा. धर्मेंद्र कुमार, डा. अमरदीप तथा शिव कुमार कुशवाहा ने शांति हवन के साथ छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान में बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत शांति हवन और वेद मंत्रों से किया, जिसमें संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राओं ने शांति हवन में भाग लिया।

इस छात्र प्रेरणा कार्यक्रम में नए छात्रों को संस्था के नियमों से अवगत कराया जाता है। इसके बाद ही नियमित कक्षाएं शुरू होती हैं। प्रेरणा कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों को संस्थागत नीतियों, प्रक्रियाओं, प्रथाओं, संस्कृति और मूल्यों के बारे में सीखते हैं और उनके मेंटर समूह बनते हैं, जिससे छात्रों को शिक्षा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत हो तो वो अपने मेंटर से साझा कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के सह प्रोफेसर प्रवीण कुमार, शम्मी जिंदल काम्या जिंदल, निशांत गौतम और सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा, तरुण शर्मा, रीनू राणा, उपासना ठाकुर, अर्चना, डिंपल राणा, आरती, आस्था शर्मा, प्रतिभा चौधरी, आंचल गुलेरिया, डा. शुभम शर्मा, गौरव अवस्थी, शैली शर्मा तथा स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App