खैरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज

By: Oct 27th, 2021 12:21 am

चमेरा पावर स्टेशन-एक महाप्रबंधक/प्रभारी प्रवेश कुमार जैन ने किया शुभारंभ, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन-एक के महाप्रबंधक/प्रभारी प्रवेश कुमार जैन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह स्वतंत्र भारत 75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता विषय के आधार पर मनाया जा रहा है। महाप्रबंधक प्रवेश कुमार जैन ने कहा कि सत्यनिष्ठा की राह पर चलकर व्यक्ति अपने जीवन को नई दिशा दे सकता है। सच्चाई पर चलने वाला व्यक्ति आत्मनिभर्रता की ओर अग्रसर होता है।

उन्होंने प्रत्येक कार्मिक से अपील करते हुए कहा कि कार्य करते समय सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित कर सभी प्रक्रियाओं और दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें, ताकि राष्ट्र की समृद्धि की दिशा में लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कार्मिकों व पारिवारिक सदस्यों को ईमानदारी व पारदर्शिता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से काव्य प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक सिविल डीआर सागर एवं महाप्रबंधक यांत्रिक संजय कुमार राय भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App