ग्रामीणों ने निकाली शव यात्रा

By: Oct 15th, 2021 12:20 am

पांवटा साहिब-गुम्मा एनएच 707 पर डंपिंग में बरती जा रही अनियमितताओं पर उठाया कदम

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब गुम्मा नेशनल नेशनल हाई-वे 707 पर डंपिंग को लेकर की जा रही अनियमितता को लेकर गुरुवार को डंपिंग यार्ड हेवना में ग्रामीणों ने प्रशासन व एनएच विभाग की शव यात्रा निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव वालों के साथ संबंधित कंपनी द्वारा वादा खिलाफी की गई है। डंपिंग से ग्रामीणों की जो जमीनें प्रभावित हुई है उस मामले में गांव वालों के नुकसान की भरपाई अब तक नहीं हुई है, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।

ऐसे में अब स्थानीय लोग उग्र होने को भी तैयार है। ग्रामीणों का आरोप है कि नेशनल हाई-वे के निर्माण में इस जगह पर अवैज्ञानिक तरीके से डंपिंग साइट बना दी गई है। यही नहीं, बारिश के दौरान भी डंपिंग साइट के मलबे ने काफी नुकसान पहुंचाया था। ग्रामीणों की मानें तो एक करोड़ के आसपास का नुकसान लोगों को सहन करना पड़ा था। इसमें खेतों के अलावा घरों को भी नुकसान हुआ था। बावजूद इसके ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही।श्स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने जब यह मामला प्रशासन के समक्ष उठाया था तो मौके पर राजस्व अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन धरातल पर अब तक ग्रामीणों को न तो मुआवजा मिला है न ही डंपिंग साइट को लेकर कार्रवाई की गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर तुरंत ही मुआवजा जारी नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें हाई-वे को जाम करने जैसा कड़ा कदम
उठाना पड़ेगा। स्थानीय तौर पर प्रदर्शन में शामिल संतराम, जगत सिंह, मंगल ठाकुर, भगवान सिंह, सोम फौजी, कुलदीप फौजी , शूरवीर, रघुवीर सिंह, प्रताप सिंह, कर्म ठाकुर, मुकेश कुमार, इत्यादि मौजूद रहे। मुख्य तौर पर समाजसेवी नाथूराम भी मौके पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि डंपिंग यार्ड को लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो संघर्ष को और तेज
किया जाएगा। उधर, इस संबंध में जब एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है यदि कंपनी द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया तो कंपनी के खिलाफ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App