ज्वालामुखी रोड में ही थम गए ट्रेनों के पहिए

By: Oct 17th, 2021 12:55 am

कांगड़ा रेलवे स्टेशन के पास भू-स्खलन होने से बंद हुआ था टै्रेक, तीन महीने बाद भी नहीं मिली क्लीयरेंस

रामस्वरूप शर्मा—नगरोटा सूरियां
पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर बरसात का मौसम बीत जाने के बाद भी आंकड़ा तीन रेलगाडिय़ों से आगे नहीं बढ़ पाया है, लेकिन समयसारिणी ठीक न होने से लोगों को इन ट्रेनों का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने रेल विभाग तथा भारत सरकार से मांग की है कि इन ट्रेनों की समयसारिणी ठीक की जाए। पहले सात ट्रेनें अप तथा डाउन करती थीं, लेकिन लंबे समय के बाद केवल तीन ट्रेनें ही चलाई गई हैं। उनकी भी समयसारिणी ठीक न होने से जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। अभी तक तीनों ट्रेनें पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक ही आवाजाही कर रही हैं। जुलाई महीने में भारी वर्षा होने के कारण ज्वालामुखी रोड से कांगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच भू-स्खलन के कारण ज्वालामुखी रोड से आगे रेल ट्रैक बाधित हो गया। रेल सेक्शन पर गिरे मलबे को हटाने का काम भी अगस्त महीने में लगभग पूरा हो गया था और संबंधित विभाग ने इसकी जानकारी फिरोजपुर मंडल को भी दे दी है।

जबकि मंडल रेलवे फिरोजपुर के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक रेल ट्रैक की क्लीयरेंस रिपोर्ट नहीं आई है। क्लीयरेंस रिपोर्ट आते ही तीनों रेलगाडिय़ों को ज्वालामुखी रोड से आगे बैजनाथ तक भेजा जाएगा। वहीं लोगों ने रेल विभाग से मांग उठाई है कि जो रेलगाड़ी दोपहर 12:50 बजे पठानकोट से ज्वालामुखी की रोड की ओर चलती है उसे शाम पांच बजे चलाया जाए और जवालामुखी रोड से सुबह छह बजे चलाई जाए। जिससे पठानकोट जाने वाले उसी दिन वापस भी आ सकेंगे। इस बारे जब फिरोजपुर स्थित मंडल रेलवे प्रबंधक मीना शर्मा का कहना है कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर तीन रेलगाडिय़ां ज्वालामुखी रोड तक आवाजाही कर रही हैं। ज्वालामुखी रोड से आगे के ट्रैक की क्लीयरेंस रिपोर्ट मंगवाई गई है और रिपोर्ट आते ही रेलगाडिय़ां पठानकोट से बैजनाथ तक चलानी शुरू कर दी जाएंगी। …(एचडीएम)

पठानकोट से ज्वालामुखी रोड
सुबह 06:10 बजे पठानकोट से चलकर सुबह 10:10 बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी
सुबह 10:10 बजे पठानकोट से चलकर बाद दोपहर 02रू10 बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी।
दोपहर 12:50 बजे पठानकोट से चलकर शाम 04:50 बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी।
ज्वालामुखी रोड से पठानकोट
सुबह 10:30 बजे ज्वालामुखी रोड से चलकर दोपहर बाद 2:30 बजे पठानकोट पहुंचेगी
शाम 03.30 बजे ज्वालामुखी रोड से चलकर शाम 07.30 बजे पठानकोट पहुंचेगी
शाम 07:10 बजे ज्वालामुखी रोड से चलकर रात 11:10 बजे पठानकोट पहुंचेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App