अंब में पंजीकरण करवाने के लिए कहा तो आधी रात भाग निकले प्रवासी, धर्मांतरण से जुड़ा है मामला

By: Oct 22nd, 2021 12:31 pm

अंब। कलरुही खड्ड में रह रहे प्रवासी रात के अंधेरे में क्यों भाग निकले इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा बन गई है। यहाँ खड्ड में कुछ दिनों से एकदम झोपडिय़ों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाने से उपप्रधान यशपाल व स्थानीय निवासी विवेक ने इसकी शिकायत समाजसेवकों तक पहुचाई। उसके बाद बजंरग दल के पदाधिकारी संजीव चौहान व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कलरुही खड्ड का दौरा कर झुगियों में रह रहे प्रवासियों से पूछताछ की संजीव चौहान ने बताया की यह प्रवासी लोग धर्मांतरण का शिकार होने के बाद हिन्दू धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अपना कर यहाँ असमाजिक व अपराधिक गतिविधियों फैलाने में लगे हुए है।

उन्होंने वताया की ये लोग पंजाब व यूपी राज्य के बताए जा रहे हैं। थाना में इन्होंने अपना कोई पंजीकरण नहीं करवा रखा है। इसलिए पुलिस के पास इनकी कोई जानकारी नहीं है। जब समाजसेवियों ने इन्हें पंजीकरण करवाने का दवाव डाला तो यह लोग कलरुही खड्ड से बोरी बिस्तर उठा कर रात के अंधेरे में भाग खड़े हुए। एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया की सभी प्रवासियों को अपना। थाना में पंजीकरण करवाना जरूरी है।यदि कोई कोताही करता है तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App