तपोवन में राज्य स्तरीय धरने में जाएंगे स्पीति के 300 कर्मचारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — काजा
न्यू पेंशन योजना इंप्लाई एसोसिएशन खंड स्पीति की बैठक रविवार को काजा में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष तेंजिन तंडूप ने की। बैठक में 300 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में कहा गया कि धर्मशाला के तपोवन में 11 से 15 दिसंबर को होने जा रहे शीतकालीन सत्र के दौरान होने वाले धरने में स्पीति घाटी के कर्मचारी भाग लेंगे। राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर होने वाले राज्य स्तरीय धरने में स्पीति खंड से भी 300 कर्मचारी जाएंगे। एसोसिशन के अध्यक्ष तेंजिन ने बताया की पुरानी पेंशन की बहाली के लिए स्पीति के सभी कर्मचारी एक जुट तरीके से काम कर रहे हैं। हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि पुरानी पेंशन बहाली की जाए।

हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पुरानी पेंशन की बहाली के लिए हमारी मांगों पर सकारात्मक फैसला लेंगे। बैठक में एक प्रस्ताव किया गया कि धरने में 300 कर्मचारी जाएंगे। इस बैठक में महासचिव छेरिंग टशी, कोषाध्यक्ष महेंद्र गोंपो, सह-सचिव छेरिंग अंगचुक, मीडिया सचिव सोनम दोरजे, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सोनम अंगदुई, सुशील कुमार, टशी केशंग और तेंजिन जिला कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। महिला विंग प्रधान छेरिंग डोलमा, महासचिव छेतन योंगजोम, कोषाध्यक्ष छेरिंग यंगचेन, उपाध्यक्ष कालजांग, सह-सचिव नार्जोम, संगठन सचिव शालू मीडिया सचिव थिल्ले यांगचेन भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।