स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम

By: Nov 1st, 2021 12:20 am

स्पीति से हेलिकाप्टर में केलांग पहुंचार्इं मशीनें, केलांग स्कूल में मतगणना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिए हुए मतों की गणना दो नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग में की जाएगी। लाहुल और स्पीति दोनों ही खंडों के मतों की गणना केलांग में होगी। स्पीति घाटी के 29 पोलिंग बूथों पर हुए मतदान के बाद रविवार को सभी ईवीएम और वीवी पैट मशीनें जिला मुख्यालय केलांग पहुंचा दी गई हैं। काजा से सभी मशीने हेलिकॉप्टर के माध्यम से कड़ी सुरक्षा में केलांग पहुंचाई गईं।

यहां मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। लाहुल-स्पीति जिला के स्पीति उपमंडल के तहत 29 मतदान केंद्रों की ईवीएम को रविवार को हेलिकॉप्टर के माध्यम से काजा से केलांग पहुंचाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि हेलिकॉप्टर से 29 मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को केलांग के समीप तांदी स्थित हेलिपैड पर उतारा गया। ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केंद्र के साथ स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। उपायुक्त ने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय पुलिस बल के अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस का सुरक्षा घेरा रखा गया है। उन्होंने बताया कि पहली नवंबर को दोपहर तीन बजे मतगणना की प्रक्रिया को लेकर एक समीक्षा बैठक तय की गई है। 2 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग में स्थापित मतगणना केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए कुल छह टेबल लगाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App