एनआईटी हमीरपुर के छात्र को 1.12 करोड़ का पैकेज

By: Nov 10th, 2021 12:08 am

नीलकांत भारद्वाज — हमीरपुर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के एक और छात्र को तीन माह के भीतर ही एक करोड़ रुपए से अधिक का सालाना पैकेज मिला है। बीटेक (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के इस छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन (जर्मनी) से 1.12 करोड़ रुपए के वार्षिक वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। प्रतीक को इसके अलावा गूगल से ऑफ कैंपस और पेटीएम में ऑन कैंपस प्लेसमेंट का ऑफर भी मिला है। प्रतीक जिला हमीरपुर के धनेड़ क्षेत्र के लिंगवी गांव से ताल्लुक रखता है। प्रतीक की जमा दो तक की शिक्षा कंेद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हुई है। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर के प्रिंसीपल सुनील चौहान ने बताया कि 20 वर्षीय प्रतीक वर्ष 2018 में केवी हमीरपुर से पासआउट हुआ है।

वह काफी होनहार छात्र रहा है। प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च-माध्यमिक विद्यालय जोल सप्पड़ में बतौर शिक्षिका तैनात हैं ।  प्रतीक के पिता राजकुमार सेना में कार्यरत थे। बताते हैं कि जब प्रतीक सातवीं क्लास में पढ़ते थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। प्रतीक के अनुसार एनआईटी हमीरपुर में दाखिला मिलना ही उनकी पहली सफलता थी। अगले साल उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होगी। इसके बाद वह कंपनी को ज्वाइन करेंगे। प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। बता दें कि इससे पहले एनआईटी हमीरपुर के छात्र कोटा निवासी निशांत हाडा को ब्लूमबर्ग यूएस में एक करोड़ 51 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुकी है। इसके अलावा सिरमौर जिला के राजगढ़ की सौम्या सूद को एमेजॉन यूके में एक करोड़ नौ लाख के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुकी है। इनके अलावा एनआईटी हमीरपुर के एक दर्जन छात्रों को एमेजॉन इंडिया में 30 लाख से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुकी है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App