जेई इलेक्ट्रिकल की लिखित परीक्षा में 18 पास, पांच पदों के लिए 3964 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

By: Nov 25th, 2021 12:10 am

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जेई इलेक्ट्रिकल (पोस्ट कोड 849 )लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि पांच पदों के लिए 3964 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3309 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए।

18 जुलाई 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 1982 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 1327 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 18 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोलनंबर 849000200, 849000209, 849000307, 849000630, 849000776, 849000818, 849000823, 849001138, 849001182, 849001201, 849001462, 849001963, 849002012, 849002022, 849002142, 849002207, 849002394, 849002683 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 17 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ बजे प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में पहुंचना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App